BollywoodUncategorized
‘Aap Jaisa Koi’ आइटम सॉन्ग हुआ रिलीज, मलाइका अरोड़ा ने कातिल अदाओं से जीता फैंस का दिल

आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘एन एक्शन हीरो’ (An Action Hero) को लेकर चर्चा में है. हाल ही में नोरा फतेही के साथ उनका गाना जेड़ा नशा रिलीज हुआ था. आज फिल्म का आइटम ‘आप जैसा कोई’ (Aap Jaisa Koi Song) कोई रिलीज हो गया है. इसमें मलाइका अरोड़ा और आयुष्मान साथ में दिख रहे है.
मलाइका गाने में काफी ग्लैमरस लग रही है. उनके डांस मूव्स कमाल के लग रहे है. जिस अदा से वो डांस कर रही है वो देखने लायक है. ‘आप जैसा कोई’ सॉन्ग को रिक्रिएट किया गया है और इसे जेहरा एसके और अल्तमश एफपी ने अपनी आवाज दी है. बता दें कि ये गाना फिल्म ‘कुर्बानी’ का है.