Lifestyle

सारा तेंदुलकर हॉट लुक में मां के साथ लेटनाइट डिनर करने निकली थीं बाहर

सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर भले ही दूसरे स्टारकिड्स की तरह ज्यादा लाइमलाइट में नहीं रहती हों, लेकिन इसके बाद भी उनका स्टाइल एकदम जबरदस्त है। यही एक वजह भी है कि सारा अपनी खूबसूरती और ग्लैमरस स्टाइल की वजह से बी-टाउन की हसीनाओं पर भी भारी पड़ती हैं। सारा का ऐसा ही एक लुक फिर सामने आया है, जहां हॉट कपड़े पहनने के बाद भी उनके लुक से जुड़ी हर चीज काफी बैलेंस्ड दिख रही थी। 

sachin-tendulker-daughter-sara-tendulke

दरअसल, सारा को मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित जैपनीज रेस्ट्रोरेंट के बाहर देखा स्पॉट किया गया था, जहां वह अपनी मां अंजलि तेंदुलकर के साथ पहुंची थीं। इस दौरान मां-बेटी की जोड़ी ने बेहद स्टाइलिश कपड़े अपने लिए चुने थे। ब्लैक टॉप एंड जींस सारा ने इस दौरान ब्लैक कलर का टॉप पहना था, जिसका पैटर्न क्रॉप लुक में रखा था। 

Cricketer Daughter: इतनी बड़ी हो गई हैं सचिन तेंदुलकर की इकलौती बेटी सारा तेंदुलकर, मां-बेटी को देख कंफ्यूज हुए फैंस

शानदार फिटिंग वाले टॉप के साथ उन्होंने शॉर्ट लेंथ वाला ब्लेजर डाला था, जिसमें आगे के बटन्स को खुला छोड़ा था। डिस्ट्रेस्ड जींस एंड फ्लैट्स बोल्ड लुकिंग टॉप के साथ सारा ने हाई राइज जींस पहनी थी, जिसमें थाइस से लेकर मिड लेंथ तक डिस्ट्रेस्ड पैटर्न बना था। सारा ने इन क्लोद्स के साथ सिंपल टी-स्ट्रैप फ्लैट्स डाली थीं, जिसकी वजह से यह कॉम्बिनेशन काफी प्यारा लग रहा था। 

Cricketer Daughter: इतनी बड़ी हो गई हैं सचिन तेंदुलकर की इकलौती बेटी सारा तेंदुलकर, मां-बेटी को देख कंफ्यूज हुए फैंस

मेकअप रखा एकदम सिंपल अपने इस ट्रेंडी लुक को कैजुअल वाइब्स देते हुए सारा ने अपनी आउटफिट के साथ मिनिमल मेकअप किया था, जिसके साथ उन्होंने अपने बालों को मिडिल पार्ट करते हुए खुला रखा था। 

Cricketer Daughter: इतनी बड़ी हो गई हैं सचिन तेंदुलकर की इकलौती बेटी सारा तेंदुलकर, मां-बेटी को देख कंफ्यूज हुए फैंस

बोल्ड लुकिंग टॉप के साथ सारा ने हाई राइज जींस पहनी थी, जिसमें थाइस से लेकर मिड लेंथ तक डिस्ट्रेस्ड पैटर्न बना था। सारा ने इन क्लोद्स के साथ सिंपल टी-स्ट्रैप फ्लैट्स डाली थीं, जिसकी वजह से यह कॉम्बिनेशन काफी प्यारा लग रहा था। मेकअप रखा एकदम सिंपल अपने इस ट्रेंडी लुक को कैजुअल वाइब्स देते हुए सारा ने अपनी आउटफिट के साथ मिनिमल मेकअप किया था, जिसके साथ उन्होंने अपने बालों को मिडिल पार्ट करते हुए खुला रखा था।

Back to top button