Lifestyle

Oral Sex Pleasure : फीमेल पार्टनर को सेक्स प्लेजर देना है तो इस तरह करें सेक्स की शुरूआत !

If you want to give sex pleasure to your female partner, then start sex like this.

अगर आपको अपने फीमेल पार्टनर को सेक्स प्लेजर देना है ता फीमेल पार्टनर को नए तरीकों से उत्तेजित करने की कोशिश कीजिए। निश्चित तौर पर आपकी लेडी लव को Oral Sex पसंद आएगा। अगर आपने अभी तक Oral Sex से पार्टनर को उत्तेजित नहीं किया है तो ये सही मौका है। शर्म और झिझक के मारे हो सकता है कि आपकी पार्टनर से आपसे कुछ ना कहा हो लेकिन ये मत भूलिए हर महिला की ओरल सेक्स को लेकर अपनी अलग इच्छा होती है।

सबसे पहले पार्टनर का कंफर्ट जोन ढूंढें
आपको सबसे पहले इस बात का ध्यान रखना होगा कि Oral Sex करने से पहले ऐसी जगह तलाशें जहां आपकी पार्टनर सहज हो. यानी Oral Sex के दौरान वो रिलैक्स हों और उस जगह बिना तनाव के ओरल सेक्स को एंज्वॉय करे. यदि वह रिलैक्स नहीं होगी तो वे Oral Sex को एंज्वॉय भी नहीं कर पाएगी. आप अपनी पार्टनर को विश्वास दिलाएं कि आप उन्हें ऑगेज्म तक पहुंचाने में बहुत जल्दी में नहीं है. बल्कि आपके पास उनके लिए खूब वक्त है.

सेक्स से पहले सही पोजीशन लें
आप अपनी पार्टनर को Oral Sex से पहले सही पोजीशन अपनाने दें. अगर वे अपनी पोजीशन में कंफर्टेबल होंगी तो Oral Sex को भी पूरी तरह से एंज्वॉय कर पाएंगी। अपनी पार्टनर को ओरल सेक्स के दौरान अधिक प्लेजर देने के लिए आप उनकी कमर के नीचे तकिया भी लगा सकते हैं। साथ ही पार्टनर की घुटनों को थोड़ा खोल दें ताकि वे आसानी से Oral Sex एंज्वॉय कर पाएं। Oral Sex के लिए जगह और पोजीशन तय होने के बाद आप कई ऐसी चीजें आसानी से कर सकते हैं जिससे आप अपनी पार्टनर को बेहतर महसूस हो सकता है।

ऐसे पहुंचाये Oral Sex से आपनी पार्टनर को दूसरी दुनिया में
Oral Sex के दौरान आप धीरे-धीरे सांस लें ताकि आपकी लेडी लव आपकी सांसों को वैजाइना में स्थित क्लूटोरिस पर महसूस कर सकें। सबसे पहले तो उनके अंतरंग हिस्सों पर हल्के हाथ से मसाज करें ताकि उनकी बॉडी गर्म हो सके। इसके बाद हल्के से उनके वैजाइना के आसपास जीभ फहराएं और धीरे-धीरे जीभ को वैजाइना के अंदर क्लूटोरिस तक लेकर जाएं। वैजाइना में स्थिति एक मोटे और खुरदुरे हिस्से पर देर तक जीभ फहराएं। इसी तरह आगे बढ़ते हुए अपनी जीभ को वैजाइना में अंदर तक लेकर जाएं. ऐसी प्रक्रिया से आपकी पार्टनर दूसरी ही दुनिया को महसूस करेंगी।

पार्टनर की बॉडी के इस हिस्से में चुंबन करना चाहिए
आपको अपनी पार्टनर के इंटीमेट हिस्सों में जैसे जांघों, कमर के निचले हिस्से पर किस करना चाहिए। यदि आपने जान लिया कि शरीर के किन हिस्सों में किस करने से आपकी लेडी लव उत्तेजित होती है तो समझ लीजिए आपका आधा काम हो गयां। Oral Sex में चुंबन का बहुत बड़ा रोल होता है. आपको ये पता होना चाहिए कि किस अंदाज में और बॉडी के किस हिस्से में चुंबन करना चाहिए। साथ ही निप्पल्स पर और कान के पीछे वाले हिस्से पर किस करना चाहिए। साथ ही उनकी सॉफ्ट स्किन पर हल्के से दांतों का भी इस्तेमाल करें. उन्हें लव बाइट्स दें।

ओरल सेक्स में सबसे जरूरी
जब आपको लगे कि आपकी लेडी लव पूरी तरह से उत्तेजित हो गई हैं और क्लाइमेक्स तक पहुंचने वाली हैं तो आप बीच में रूके नहीं। Oral Sex में सबसे जरूरी होता है कि आप अपने पार्टनर की जरूरतो और सेक्स फेंटेसी को समझें और उन्हें अच्छा महसूस करवाने के लिए हर पल उनके साथ हों। अपनी सेक्स क्रियाओं को जारी रखें। इसी प्रक्रिया में आगे बढ़ते हुए आप पाएंगे कि आपकी लेडी लव को ऑर्गेज्म हो गया है. उनके लिए ये अनुभव एकदम नया होगा। कई रिसर्च के मुताबिक,महिलाओं को इंटरकोर्स के बजाय ओरल सेक्स से बेहतरीन ऑर्गेज्म होता है।

Back to top button