कान्स में रेड कार्पेट पर उतरी महिला अचानक न्यूड होकर चिल्लाई, ‘रेप करना बंद करो’, शरीर पर बनाया था यूक्रेन का झंडा
इस समय फ्रांस में आयोजित हो रहे कान्स फिल्म फेस्टिवल की दुनिया भर में चर्चा है, लेकिन एक यूक्रेनी महिला ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में खुद को न्यूड कर लिया। कान्स में रेड कार्पेट पर उतरी एक महिला अचानक से तब सुर्खियों में आ गई जब वो यूक्रेन युद्ध का विरोध करते हुए वह न्यूड हो गई।
कांस फिल्म फेस्टिवल के 75वे संस्करण का आगाज हो चुका है. इस बीच रेड कारपेट पर एक टॉपलेस महिला ने अपना विरोध भी किया. महिला ने टॉपलेस होकर अपने शरीर पर यूक्रेन का झंडा बनाया था. जिसपर उसने रेप करना बंद करो लिखा था.

इस समय फ्रांस में आयोजित हो रहे कान्स फिल्म फेस्टिवल की दुनिया भर में चर्चा है, लेकिन एक यूक्रेनी महिला ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में खुद को न्यूड कर लिया। कान्स में रेड कार्पेट पर उतरी एक महिला अचानक से तब सुर्खियों में आ गई जब वो यूक्रेन युद्ध का विरोध करते हुए वह न्यूड हो गई। उसने अपने शरीर पर लिखे बलात्कार के खिलाफ संदेश प्रकट करने के लिए अपने कपड़े उतार दिए।

वह रेप का विरोध कर रही थी. जहां इस टॉपलेस महिला ने अपने शरीर पर यूक्रेन का झंडा बनाया था। इस झंडे पर रेप बंद करो का स्लोगन लिखा हुआ था। साथ में महिला ने लाल रंग के अंडरपैंट्स पहने थे, जिनपर लाल निशान बने हुए थे। इस दौरान वह रेड कारपेट पर जबरन घुसकर मीडिया के सामने चिल्लाने लगी कि रेप करना बंद करो. हालांकि सुरक्षा विभाग के कर्मियों ने महिला को अपनी काले रंग की जैकेट से ढंक दिया और अपने साथ ले गए।
View this post on Instagram
जानकारी के अनुसार ये महिला यूक्रेन की एक एक्टिविस्ट हैं. जो यूक्रेन में महिलाओं के साथ हो रहे दुष्कर्म को लेकर अपनी आवाज बुलंद करने इस अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के मंच पर जबरन पहुंची थी.