Grammy Award-Nominated भारतीय मूल की रैपर Raja Kumari अमेरिकन राष्ट्रपति जो बाइडेन के शपथ ग्रहण समारोह में देगी अपना परफॉर्मन्स

ग्रैमी नॉमिनेटेड भारतीय-अमेरिकन भारतीय मूल की रैपर राजा कुमारी अमेरिकन राष्ट्रपति जो बाइडेन के शपथ ग्रहण अपना परफॉर्मन्स करेंगी। राजा कुमारी का वास्तविक नाम Svetha Yallapragada Rao है । भारतीय मूल की श्वेता के माता-पिता तेलुगू हैं लेकिन उनकी बेटी का जन्म कैलिफोर्निया में हुआ था। वह गाने लिखती हैं, उन्हें गाती हैं और परफॉर्म करती हैं। उन्होंने रिलीजियस स्टडीज में बैचलर डिग्री ली है और उन्हें भारतीय सांस्कृतिक नृत्य भी आता है।
राजा 7 साल की उम्र से भारतीय क्लासिकल डांस कुचीपुड़ी, कथक और भरतनाट्यम में महारथ हासिल कर रही हैं। उन्होंने कहा कि वह भेदभाव और फर्क से दूर एक ज्यादा संयुक्त अमेरिका की ओर देख रही हैं।
बता दें कि AAPI नवनिर्वाचित अमेरिकन राष्ट्रपति की इनॉगरेशन सेरिमनी का ही एक हिस्सा होगा जिसमें राजा कुमारी को भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिल रहा है।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन मालूम हो कि कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए इस साल की सेरिमनी में सभी परफॉर्मेंस वर्चुअली आयोजित होंगे ।
एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, “मैं APPI मैं भारतीय-अमेरिकी कम्यूनिटी का प्रतिनिधित्व करते हुए बहुत गौरवान्वित और सौभाग्यशाली महसूस कर रही हूं। ”


