Train Engine Theft : चोरों ने सुरंग बनाकर चुराया ट्रेन का इंजन, बेच भी दिया कबाड़ की दुकान में
Train Engine Theft : चोरों ने सुरंग बनाकर पूरा का पूरा रेल इंजन ही गायब कर दिया. पिछले सप्ताह बरौनी (बेगूसराय जिला) के गरहारा यार्ड में मरम्मत के लिए लाए गए ट्रेन के पूरे डीजल इंजन को एक गिरोह ने चुरा लिया था.

बिहार में चोरों ने सुरंग बनाकर पूरा का पूरा रेल इंजन ही गायब कर दिया. पिछले सप्ताह बरौनी (बेगूसराय जिला) के गरहारा यार्ड में मरम्मत के लिए लाए गए ट्रेन के पूरे डीजल इंजन को एक गिरोह ने चुरा लिया था. पुलिस के मुताबिक, मुजफ्फरपुर में एक कबाड़ की दुकान से बरामद किए गए बैग में ट्रेन के इंजन के पुर्जे भरे हुए थे.
वैसे तो पूरा भारत महान है, लेकिन बिहार की बात ही अलग है, चोर ट्रेन का पूरा इंजन ही उठा ले गए#Bihar https://t.co/rHDjjZem7z
— Prabhanjan Bhadauriya (@Ravijalaun) November 25, 2022
पुलिस ने यार्ड के पास एक सुरंग का पता लगाया, जिसके माध्यम से चोर इंजन के पुर्जों को चुरा लेते थे और उन्हें बोरियों में भरकर उठा ले जाते थे. वहीं रेलवे के अधिकारी इस मामले से अनजान रहे.
इसके पहले पूर्णिया जिले में जहां चोरों ने एक पूरे विंटेज मीटर गेज स्टीम इंजन को ही बेच दिया, जो सार्वजनिक प्रदर्शन के लिए स्थानीय रेलवे स्टेशन पर तैनात था. रेलवे इंजीनियर ने समस्तीपुर डिवीजन के डिवीजनल मैकेनिकल इंजीनियर की तरफ जारी एक जाली पत्र के आधार पर क्लासिक स्टीम इंजन को बेच दिया था.