Hindi Khabrein

Patna Junction VIDEO : ऐसा क्या हुआ की पटना रेलवे जंक्शन में लगे TV स्क्रीन पर अचानक चलने लगी Porn Film, रेलवे अधिकारी ने …!

Porn film suddenly started playing on the TV screen installed at Patna Junction, FIR registered against the agency.

पटना जंक्शन (Patna Junction) के प्लेटफॉर्म पर लगे दर्जनों टीवी स्क्रीन पर अचानक अश्लील फिल्म चलने के बाद यात्रियों को शर्मसार होना पड़ा. प्लेटफॉर्म पर महिलाएं और कुछ लोग अपने बच्चों के साथ यात्रा करने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे थे लेकिन अचानक यह घटना हो गई. यात्री आक्रोशित हो गए. इसकी शिकायत की गई.

आरपीएफ ने तत्काल फोन कर संबंधित एजेंसी को कहकर बंद करवाया. इस मामले में रेलवे अधिकारी ने बड़ा एक्शन लिया है.  करीब तीन मिनट तक चली फिल्म इस संबंध में जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार यह कहा जा रहा है कि करीब तीन मिनट तक अश्लील फिल्म चलती रह गई.

अगर शिकायत नहीं की जाती तो पता नहीं क्या होता. इस पूरे मामले में विज्ञापन एजेंसी पर आरपीएफ पोस्ट में एफआईआर दर्ज की गई है. डीआरएम प्रभात कुमार ने एजेंसी पर जुर्माना लगाया है. ब्लैक लिस्ट करने का भी निर्देश दिया है. इतना ही नहीं बल्कि करार भी समाप्त करने का निर्देश दिया है.

ऐसी घटना बता दें कि पटना जंक्शन के लगभग सभी प्लेटफॉर्म पर दर्जनों टीवी स्क्रीन लगे हैं ताकि ट्रेन की सूचना यात्रियों को दी जा सके. हालांकि रविवार को हुई यह घटना कोई पहली बार नहीं हुई है. इसके पहले भी इस तरह की घटना सामने आ चुकी है. उस समय अधिकारियों को बाद में इसकी जानकारी मिली थी. इस बार तुरंत पता चलते ही रेलवे की ओर से कार्रवाई की गई है.

Back to top button