Hindi Khabrein

VIDEO : लखनऊ के पॉश इलाके लोहिया पथ पर कार का सनरूफ खोलकर रोमांस करते दिखा कपल

Lohia Path is in the most posh area of Lucknow Young men and women were seen doing objectionable acts on the sunroof The video of the objectionable act went viral 

उत्तर प्रदेश के लखनऊ से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक कपल चलती कार के सनरूफ से बाहर निकलते हुए रोमांस करता नजर आ रहा है.

पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लिया है और इसकी जांच शुरू कर दी है. लखनऊ पुलिस अब कपल के खिलाफ कार्रवाई के लिए उनकी तलाश कर रही है. घटना लोहिया पथ पर हुई बताई जा रही है.इससे पहले यूपी से एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ था जिसमें कपल बाइक पर बैठकर रोमांस करता दिख रहा था.

 

 

 

 

Back to top button