सीसीटीवी में कैद हुई खौफनाक घटना, पति ने ब्यस्त सड़क पर पत्नी का कर दिया मर्डर, पब्लिक देखती रही !
husband murdered his wife on a busy road, public kept watching, incident captured in CCTV !

वेल्लोर। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार तमिलनाडु में दिल दहला देने वाला एक मामले का वीडियो सामने आया है। वीडियो में, आदमी कहीं से आता दिखाई देता है और एक व्यस्त सड़क के बीच में महिला को चाकू मारना शुरू कर देता है, जबकि आसपास के लोग खड़े होकर देख रहे होते हैं। वहां मौजूद लोगों में से कोई महिला की मदद के लिए नहीं आता है। बाइक सवार लोग भी स्पीड कम कर तमाशा देखकर चले जाते हैं। इस इंसान ने सरेआम अपनी पत्नी पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए और उसे मौत के घाट उतार दिया।
हैरान कर देने वाला ये मामला वेल्लोर के पेरियावरिगम इलाके की है। यह घटना किसी सुनसान इलाके में नहीं बल्कि एक व्यस्त सड़क पर हुई जहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। मर्डर की यह खौफनाक घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
#TamilNadu | Vellore: Man stabs wife over a family dispute; incident caught on the CCTV camera.
Police have taken the man into custody.#BreakingNews #Vellore pic.twitter.com/faca3IeJAt
— Mirror Now (@MirrorNow) January 24, 2023
वीडियो में साफ दिख रहा है कि जब महिला अपनी जान बचाने के लिए जूझ रही थी तो वहां से गुजर लोग गुजर उसे बचाने की हिम्मत नहीं दिखा पाए। आरोपी पति महिला पर चाकू से कई बार वार करता है और फरार हो जाता है। बुरी तरह घायल महिला सड़क पर ही गिर जाती है और फिर लोगों की भीड़ जुटती है।
हमले के बाद पीड़िता पुनीता सड़क पर गिर गई और बाद में पास के अस्पताल ले जाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक वह सोमवार की रात अपने घर जा रही थी, तभी उसके पति जयशंकर ने उस पर हमला कर दिया।