इस फेमस एक्टर ने अनोखे अंदाज में दोबारा रचाई शादी, इस वजह से लिया था ये फैसला

सिंघम’, ‘वॉन्टेड’ जैसी फिल्मों में अपने दमदार किरदार के लिए फेमस एक्टर प्रकाश राज (Prakash Raj) वैसे तो अक्सर अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहते हैं। लेकिन इन दिनों प्रकाश राज के चर्चा में होने की कुछ खास वजह है। दरअसल हाल ही में प्रकाश राज ने अपनी पत्नी पोनी वर्मा से दोबारा शादी की है जिसकी वजह से हर तरफ उनकी ही चर्चा हो रही हैं।
बता दे कि, प्रकाश राज ने पोनी वर्मा से 11 साल पहले शादी की थी। वही हाल ही मेें उनकी शादी के 11 साल पूरे हुए है जिसकी खुशी एक्टर ने अनोखे अंदाज में मनाई है। प्रकाश राज ने अपनी वेडिंग एनिवर्सरी के खास मौके पर अपनी पत्नी पोनी वर्मा से अपने बच्चों के सामने दूसरी बार शादी की है।
इस शादी की वजह भी उनके बच्चे ही थे जिसका खुलासा उन्होनें अपने सोशल मीडिया पोस्ट में किया है। प्रकाश राज ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है कि उन्होंने अपनी पत्नी पोनी वर्मा से एक बार फिर से शादी की है क्योंकि उनका बेटा वेदांत उनकी शादी फिर से होते हुए देखना चाहता था।
इन तस्वीरों में प्रकाश राज अपनी पत्नी और बच्चों के साथ सालगिरह सेलिब्रेट करते हुए दिख रहे हैं। तस्वीरों में एक्टर की पहली शादी से दो बच्चे, मेघना और पूजा’ भी दिखाई दे रहे हैं। फोटोज में प्रकाश अपनी पत्नी को रिंग पहनाते और किस करते हुए भी नजर आए।
इसके अलावा प्रकाश राज ने एक और ट्वीट किया। इसमें उन्होंने पत्नी के साथ फोटो शेयर की है। फोटो में पोनी दुल्हन और प्रकाश दुल्हा बने नजर आए। इस फोटो के कैप्शन में प्रकाश ने लिखा,’ये बड़ा अच्छा फैसला साबित हुआ, रात के अजनबियों के लिए। मेरी प्यारी पत्नी तुम्हारा शुक्रिया.. एक अच्छी दोस्त होने के लिए। तुम एक अच्छी प्रेमी और बेहद खूबसूरत जीवन साथी हो।’