Nude Scene देने में इस एक्ट्रेस ने नहीं पहनी स्किन काॅस्टयूम, देना था रियल एक्सप्रेशन

साउथ की मशहूर एक्ट्रेस अमला पॉल, साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री का नामी चेहरा बन चुकी हैं, एक्ट्रेस अमाला पॉल का जन्म 26 अक्टूबर 1991 को एर्नाकुलम में हुआ था. अमाला पॉल ने मलयालम, तेलुगु, तमिल और कन्नड़ भाषाओं में कई फिल्मों में काम किया है. लेकिन एक समय उनकी फिल्म अदाई को लेकर काफी बवाल मचा था। फिल्म में अमला ऐसी बेटी का किरदार निभा रही है जो रात में नशे में खो जाती है। अमला ने फिल्म में कामिनी की भूमिका निभाई थी जो एक स्वतंत्र और निडर बोल्ड लड़की होती है और अपनी शर्तों पर जीती है।
फिल्म में अमला पॉल मोटरसाइकिल की सवारी करती है, शराब पीती है और विषम समय में अपने पुरुष मित्रों के साथ धूम्रपान करती है। फिल्म में वह न्यूड सीन भी दी और इसके लिए उन्होंने कोई स्किन कास्ट्यूम को कैरी नहीं किया था।
अमला ने इस सीन पर बात करते हुए कहा था कि ये सीन करना उनके बेहद मुश्किल था।
वह काफी नर्वस थीं, लेकिन मेकर्स काफी सपोर्टिव थे। बता दें कि आमला के न्यूड सीन शूट के समय सलेक्टिव लोग ही थे, लेकिन करीब 15 लोगों के सामने अमला ने ये सीन शूट किया था।