Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : दयाबेन ‘TMKOC’ शो में इन शर्ताे के साथ आ रही हैं वापस !
टेलीविजन इतिहास में कई ऐसे धारावाहिक हैं जिन्होंने सालों तक फैंस को एंटरटेन करने का काम किया है. इन्हीं चंद सीरियल में से एक कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ भी है. ये 2008 से अब तक दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है. टेंशन मत लीजिये. इस बार हम कोई टेंशन बढ़ाने नहीं आये हैं, बल्कि आपको एक गुड न्यूज देने आये हैं.
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के फैंस के लिये एक राहत भरी खबर है। कहा जा रहा है कि शो में जेठालाल की वाइफ बनीं दिशा वकानी सीरियल में कमबैक कर सकती हैं। 2017 में दिशा मैटरनिटी लीव पर गईं थी। पांच साल बीत जाने के बाद भी उन्होंने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में वापसी नहीं की। पर कहा जा रहा है कि वो शो में कमबैक करने वाली हैं। शो के कई एक्टर्स ऐसे हैं, जो शो छोड़ कर जा चुके हैं। हाल ही में जब शैलेश लोढ़ा के शो छोड़ने की बात सामने आई है, तो कई सारे लोगों का दिल टूट गया।
Shweta Sharma के Sexy Video ने सोशल मीडिया पर लगाई आग, फैंस का हो रहा बुरा हाल
आपको बता दें कि दिशा वकानी की वापसी के लिए कुछ शर्ते मेकर्स के सामने रखीं है। पहली ये है कि उन्होंने मेकर्स के सामने प्रति एपिसोड 1.5 लाख रुपये चार्ज करने की बात रखी है. इसके बाद एक्ट्रेस का कहना है कि वो सेट पर सिर्फ तीन घंटे ही काम करेंगी। इन दोनों शर्तों के अलावा दिशा ने मेकर्स से एक और जरूरी चीज की डिमांड की है।
वो ये है कि उन्होंने सेट पर अपने बच्चे के लिये नर्सरी की मांग की है। हांलाकि, रिपोर्ट्स में अब तक ये क्लीयर नहीं हो पाया है कि मेकर्स ने दिशा की इन शर्तों पर हांमी भरी है या नहीं । फिलहाल तो एक्ट्रेस को लेकर इतनी जानकारी सामने आई है। अब आगे देखते हैं कि क्या होता है।
कान फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू कर रहीं Helly Shah की मादक अदाएं आपको कर देंगी मदहोश