Death Threats : मॉडल Niharika Tiwari को मिली गला काटने की धमकी, उदयपुर हत्याकांड पर की थी निंदा
Death Threats: रियलिटी टीवी शो 'रोडीज' की एक्स कंटेस्टेंट निहारिका तिवारी (Ex Roadies Niharika Tiwari) को गला काटने की धमकियां मिल रही हैं. कई इंस्टाग्राम यूजर्स ने निहारिका को इंस्टाग्राम में मैसेज के जरिए धमकी दी है. किसी ने नहारिका से कहा, 'तू उल्टी गिनती शुरू कर, अब तेरी बारी है', तो किसी ने भद्दी गालियां देकर नेपोटिज्म फैलाने का आरोप लगाया है.

Death Threats: रियलिटी टीवी शो ‘रोडीज’ की एक्स कंटेस्टेंट निहारिका तिवारी (Ex Roadies Niharika Tiwari) को गला काटने की धमकियां मिल रही हैं. कई इंस्टाग्राम यूजर्स ने निहारिका को इंस्टाग्राम में मैसेज के जरिए धमकी दी है. किसी ने नहारिका से कहा, ‘तू उल्टी गिनती शुरू कर, अब तेरी बारी है’, तो किसी ने भद्दी गालियां देकर नेपोटिज्म फैलाने का आरोप लगाया है.
निहारिका ने एक वीडियो पोस्ट कर उदयपुर की घटना की निंदा की थी. इसके बाद से उन्हें इस तरह की धमकियां मिलनी शुरू हो गई हैं. निहारिका ने कहा, ”उदयपुर की घटना निंदनीय थी, इसलिए मैंने सोशल मीडिया में अपनी बात रखी. मैंने कुछ गलत नहीं कहा. मैंने नूपुर शर्मा का पक्ष नहीं लिया, सिर्फ कन्हैयालाल की हत्या का विरोध किया.” निहारिका तिवारी छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा की रहने वाली हैं.
#NiharikaTiwari Claims She Received Death Threats for Condemning Murder of #KanhaiyaLal in #Udaipur, Actress Shares Video on #Twitter – WATCH@Niharik886 https://t.co/ZdbE9cXhFh
— LatestLY (@latestly) July 2, 2022