Bollywood

मलाइका अरोड़ा ने ऐसी हिलाई अपनी कमरिया, नहीं कर सके कंट्रोल मलाइका को उठा लिया गोद में 

मलाइका अरोड़ा ने राम लीला के गाने पर ऐसा डांस किया कि हर कोई आंखे फाड़कर उन्हें एकटक देखता ही रह गया था. उन्होंने इस गाने पर ऐसे शानदार मूव्स किए कि पूरी परफॉर्मेंस के दौरान तालियां बजती रहीं. लेकिन हद तो तब हो गई इस शो के दूसरे जज टेरेंस लुइस स्टेज पर पहुंच गए.

दरअसल, मलाइका का डांस देख वो इतने चकित हुए कि खुद को स्टेज पर आने से रोक नहीं पाए. और स्टेज पर आने के बाद उन्होने मलाइका को गोद में उठा लिया. और उनकी चेयर तक उन्हें गोद में ही लेकर गए. लेकिन टेरेंस पर मलाइका के डांस का जादू इस कदर छाया कि वो उसी नशे में रहे.

वैसे आपको बता दें कि टेरेंस को शो में जब भी मौका मिलता है तो चौका मार लेते हैं और मलाइका संग डांस का कोई मौका नहीं छोड़ते. लिहाज़ा जब उन्हें मलाइका संग Bamboo Dance करने का मौका मिला तो उन्होंने बिल्कुल देर नहीं लगाई और शानदार डांस किया. अगर हमारी बातों पर यकीन न हो तो ये वीडियो देख लीजिए.

Back to top button